India-Pakistan Tensions : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते युद्ध के आशंका को लेकर अब अमेरिका के उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हम युद्ध के बीच में नहीं पड़ेंगे.
India-Pakistan Tensions : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच अमेरिका के उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ने बड़ा बयान दिया है. इस बीच उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि अमेरिका इस युद्ध के बीच में नहीं पड़ेगा और इससे हमें कोई लेना देना नहीं है. उनका ये बयान ऐसे समय में आया है जब दोनों ही देश एक- दूसरे पर लगातार हमला कर रहे हैं.
क्या बोले जेडी वेंस ?
आपको बता दें कि इस दौरान अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा है कि हम युद्ध के बीच में नहीं पड़ेंगे. यह भारत और पाकिस्तान के बीच का अंदरूनी मामला है. इसके साथ ही उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए उम्मीद जताई है कि परमाणु युद्ध नहीं होगा. हालांकि, इससे पहले अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को कम करने की कोशिश की है. वहीं, दूसरी तरफ
तुर्की ने भी दोनों देशों के बीच बढ़ते संघर्ष को लेकर चिंता जाहिर की है. इसके लिए तुर्की के राष्ट्रपति ने बताया कि हम तनाव को कम करने के लिए जुटे हैं.
यह भी पढ़े: भारत- पाकिस्तान वॉर पर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, सच हुई तो मच जाएंगी तबाही; जान आप भी हो जाएंगे हैरान
जितना हो सकता है कर रहे हैं
एक इंटरव्यू के दौरान उप राष्ट्रपति ने कहा कि हम दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश कर सकते हैं लेकिन युद्ध में नहीं शामिल होंगे. इससे हमें कोई लेना देना नहीं है. इस बीच उन्होंने आगे कहा कि जैसा कि आप सब जानते हैं कि अमेरिका भारतीयों से हथियार डालने के लिए नहीं कह सकता. हम पाकिस्तानियों से हथियार डालने के लिए नहीं कह सकते और इसलिए हम कूटनीतिक चैनलों के जरिए इस मामले को रोकने की कोशिश कर रहे हैं.
अमेरिकी विदेश मंत्री से जयशंकर की बात
वहीं, इसे देखते हुए अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर से बाचतीच की है. इस दौरान उन्होंने दोनों देशों से बात कर तनाव कम करने पर जोर दिया. उन्होंने आगे कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमल के बाद से चल रहे तनाव के बीच इसे कम करने और बातचीत जारी रखने की हिदायत दी है.
यह भी पढ़े: Operation Sindoor: या अल्लाह बचा लो, फूट-फूटकर रोया पाक सांसद; संसद तक मचा कोहराम
