क्या होता है MAY DAY? इमरजेंसी के टाइम पायलेट क्यों कहते हैं ये शब्द

गुजरात में अहमदाबाद में आज एयर इंडिया का एक विमान टेक ऑफ के बाद से क्रैश हो गया. ऐसे में उड़ान भरते ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल को मेडे कॉल किया  गया. क्या होता है मेडे कॉल आइए जानते हैं.

MAY DAY कॉल का मतलब होता है एक इमरजेंसी कॉल. 

जब कोई प्लेन बड़े खतरे में होता है तो इसका यूज किया जाता है.

एविएशन की भाषा में यह किसी बड़े खतरे के बारे में बताने के लिए सबसे बड़ा संकेत होता है.

आसान भाषा में इमरजेंसी होने पर इसकी जानकारी देने के लिए पायलट कंट्रोल रूम से 'Mayday' मैसेज का यूज करता है.

ये शब्द फ्रांसीसी मैदे से लिया गया है जिसका अर्थ होता है मेरी मदद करो.

इसका यूज इंजन फेल होने, मौसम खराब होने का हालत, कम्युनिकेशन खराब होने या विमान में किसी मेडिकल इमरजेंसी के लिए किया जाता है.