अहमदाबाद : हवा में आग का 'गोला बना प्लेन', तस्वीरें देख दहल गई दुनिया.
12 JUNE 2025
प्लेन क्रैश
गुजरात के अहमदाबाद में एक प्लेन क्रैश हो गया और इस दौरान कई लोगों के जान जाने की आशंका है.
242 लोग सवार थे
अहमदाबाद से लंदन की ओर जा रही थी फ्लाइट और दुर्घटना के समय 12 क्रू मेंबर्स समेत 242 लोग सवार थे. इस दौरान 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक शामिल थे.
विजय रूपाणी
एयर इंडिया का विमान जब हादसे का शिकार हुआ उस वक्त गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी इसमें सवार थे
एन चंद्रशेखरन
एयर इंडिया का विमान जब हादसे का शिकार हुआ उस वक्त गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी इसमें सवार थे
कॉलेजकी मेस बिल्डिंग
प्लेन पहले कॉलेजकी मेस बिल्डिंग से टकराया और उसके बाद विमान बेहद नीची उड़ान भर रहा था और सीधे पांच मंजिला इमारतों से टकराया.
सेना और वायुसेना
वहीं, सेना और वायुसेना की ओर से 40 से अधिक एंबुलेंस मौके पर तैनात की गई हैं, जो घायलों को तत्काल चिकित्सकीय सहायता पहुंचाने में जुटी हैं.
पीएम मोदी
बता दें कि अहमदाबाद विमान हादसे पर पीएम मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी, जेपी नड्डा और अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने दुख जताया है.