एक्ट्रेस की तरह पहनेंगी डिजाइनिंग साड़ियां तो लगेंगी सबसे प्यारी, लोग भी पूछेंगे- कितने की लाई.

14 JUNE 2025

ऑर्गेंजा साड़ी

करिश्मा कपूर ने एक ग्रीन प्रिंटेड ऑर्गेंजा साड़ी को मैचिंग शेड के ब्लाउज के साथ कैरी किया. ऑक्सीडाइज जूलरी ने एक्ट्रेस के फ्रेश लुक को कम्पलीट किया.

प्री ड्रेप्ड साड़ी

एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु का ये साड़ी लुक गर्मियों के फंक्शन के लिए बेस्ट है. उन्होंने प्रिंटेड साड़ी को मिरर वर्क वाले स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया.

टिश्यू साड़ी

सचिन तेंदुलकर की खूबसूरत बेटी सारा तेंदुलकर ने ट्रेंडी टिश्यू साड़ी पहनकर कैमरे को पोज दिए. उन्होंने अपनी क्लासी गोटा पट्टी टिश्यू साड़ी को गोल्डन ब्लाउज के साथ स्टाइल किया.

गोल्डन साड़ी

गोल्डन कलर वेडिंग सीजन में सबसे ज्यादा पहना जाता है. ऐसे में अगर आपको भी इस साल कोई शादी अटेंड करनी है तो कृति सेनन की तरह गोल्डन साड़ी पहन सकती हैं.

रोज गोल्ड साड़ी

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने एक हॉफ एंड हॉफ रोज़ गोल्ड साड़ी पहनी. उन्होंने इसे मैचिंग ब्लाउज के साथ पहना.

मिरर वर्क साड़ी

रकुल प्रीत सिंह ने एक लाइटवेट मिरर वर्क शिफॉन साड़ी को डार्क ब्लू स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल किया. स्टेटमेंट इयररिंग और न्यूड मेकअप ने उनका लुक परफेक्ट बनाया.

सनशाइन येलो

सारा अली खान का ये सिंपल साड़ी लुक उनके फैन्स को काफी पसंद आया. उन्होंने एक सनशाइन येलो कलर की कॉटन साड़ी को मैचिंग हॉफ स्लीव ब्लाउज के साथ पहना.