17 June 2025
ये 6 जीव बिना कानों के भी हमारी दुनिया की आवाजों को सुन और समझ सकते हैं. कुदरत की ये रचनाएं वाकई अद्भुत हैं!
ऑक्टोपस के पास भी बाहरी कान नहीं होते, लेकिन ये अपने पूरे शरीर से कंपन और ध्वनि को समझ लेते हैं.
ऑक्टोपस
चींटियों के कान नहीं होते, पर वो अपने पैरों और शरीर से वाइब्रेशन पकड़कर संवाद करती हैं.
चींटी
जेलीफिश के पास ब्रेन या कान नहीं होते, लेकिन उनके शरीर की कोशिकाएं जल की हलचल को महसूस करती हैं.
जेलीफिश
केंचुआ बिना आंख और कान के भी जमीन में कंपन और हलचल को महसूस कर लेता है.
केंचुआ
पानी के भीतर रहने वाली मछलियों के कान नहीं दिखते, लेकिन उनके शरीर में ‘लैटरल लाइन सिस्टम’ होता है जिससे वो आवाजें पकड़ती हैं.
मछली
सांप के बाहरी कान नहीं होते, लेकिन ये ज़मीन की कंपन और वाइब्रेशन से ध्वनि महसूस कर लेते हैं.
सांप