21 JUNE 2025
सदाबहार रहेगा कांजीवरम साड़ियों का फैशन, एक्ट्रेस भी करती हैं खूब पसंद.
पर्पल साड़ी
कांजीवरम साड़ियों में ज्यादातर डार्क कलर ही पसंद किए जाते हैं. अगर आपको भी गहरे रंग पसंद हैं तो, डार्क पर्पल कलर की कांजीवरम साड़ी भी पहन सकती हैं.
गोल्डन साड़ी
गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी गजब लग रही है. आप भी अपने घर के फंक्शन में इस तरह की साड़ी पहनकर सबकी तारीफ बटोर सकती हैं.
चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी
गोल्डन और गुलाबी रंग की कांजीवरम साड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है. उन्होंने मैचिंग सिंपल ब्लाउज के साथ इस साड़ी को स्टाइल किया.
रस्ट कलर साड़ी
एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला ने भी रस्ट कलर की प्लेन कांजीवरम साड़ी पहनी, जिसमें लेस बॉर्डर लगा हुआ था. उन्होंने अपने बॉर्डर से मैच करता हुआ ब्लाउज इस साड़ी के साथ पेयर किया.
ब्लैक साड़ी
कांजीवरम साड़ियां आपको हर रंग में आसानी से मिल जाएंगी. अगर आपको ब्लैक कलर पसंद है तो, ब्लैक साड़ी को वेलवेट ब्लाउज के साथ पहने और स्टनिंग लगें.