22 June 2025
सावन का पाक महीना आने वाला है. ऐसे में सुहागिन महिलाएं हरे रंग की चूड़ियां पहनती हैं. इस कड़ी में आज हम आपके लिए बहुत खूबसूरत हरी चूड़ियों के लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं.
कड़े के साथ चूड़ियां
सावन में आप हरे कलर की चूड़ियों के बाद कड़े को पेयर कर सकती हैं. इससे आपके हाथों की शान बढ़ जाती है.
शोभा
इसके साथ मेहंदी आपकी हाथों की शोभा बढ़ा देते हैं.
पर्ल चूड़ियां
कांच की हरी चूड़ियों के साथ पर्ल चूड़ियां बेहद प्यारी लगती हैं.आप इसे सावन में पहन सकती हैं.
सावन
इस तरह की चूड़ियां आपके लुक को सावन में ओर नया और खास बना देते हैं.
कांच चूड़ियां
सिंपल सी कांच की चूड़ियां सबसे ज्यादा सोबर लगती हैं. आप इसे सावन में तो पहन ही सकती हैं.
ओकेजन
लेकिन इस तरह के डिजाइन को आप हर ओकेजन कैरी कर सकती हैं.