23 June 2025
चेन्नई एग्मोर से रामेश्वरम
पंबन ब्रिज से गुजरते हुए जब ट्रेन समुद्र के बीच से निकलती है, तो दिल थम सा जाता है.
मुंबई से गोवा
अरब सागर के किनारे और नारियल के पेड़ों के बीच से गुजरती ट्रेन. पूरा सफर postcard जैसा लगता है.
मेट्टुपालयम से ऊटी
नीलगिरी माउंटेन रेलवे की ये यात्रा हर मोड़ पर आपको एक नया नजारा दिखाती है.
जोधपुर से जैसलमेर
रेगिस्तान की सुनहरी रेत, दूर-दूर तक फैला खालीपन और रंगीन गांव इस यात्रा को खास बनाते हैं.
वास्को डा गामा से लोंडा
घने जंगल, झरने और हरियाली से भरा ये रूट मॉनसून में तो जन्नत बन जाता है.
जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग
टी गार्डन और बादलों से ढकी पहाड़ियां. ये सफर एक तस्वीर जैसा लगता है.
कालका से शिमला
पहाड़ों की गोद में बलखाती पटरियां और सुरंगों से गुजरती ट्रेन, जहां नजारे मन मोह लेते हैं.