23 June 2025

भारत की 7 ट्रेन जर्नी-जहां सफर ही बन जाए यादगार!

ये ट्रेन यात्राएं दिखाती हैं कि सफर सिर्फ मंजिल तक पहुंचना नहीं होता. बल्कि रास्ते की खूबसूरती को जीना भी होता है.

चेन्नई एग्मोर से रामेश्वरम

पंबन ब्रिज से गुजरते हुए जब ट्रेन समुद्र के बीच से निकलती है, तो दिल थम सा जाता है.

मुंबई से गोवा

अरब सागर के किनारे और नारियल के पेड़ों के बीच से गुजरती ट्रेन. पूरा सफर postcard जैसा लगता है.

मेट्टुपालयम से ऊटी

नीलगिरी माउंटेन रेलवे की ये यात्रा हर मोड़ पर आपको एक नया नजारा दिखाती है.

जोधपुर से जैसलमेर

रेगिस्तान की सुनहरी रेत, दूर-दूर तक फैला खालीपन और रंगीन गांव इस यात्रा को खास बनाते हैं.

वास्को डा गामा से लोंडा

घने जंगल, झरने और हरियाली से भरा ये रूट मॉनसून में तो जन्नत बन जाता है.

जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग

टी गार्डन और बादलों से ढकी पहाड़ियां. ये सफर एक तस्वीर जैसा लगता है.

कालका से शिमला

पहाड़ों की गोद में बलखाती पटरियां और सुरंगों से गुजरती ट्रेन, जहां नजारे मन मोह लेते हैं.