24 JUNE 2025

साड़ी और लहंगे का बनवाने जा रही हैं ब्लाउज तो एक बार जरूर देखें स्लीव और नेक के ये डिजाइन.

स्वीटहॉर्ट नेक

साड़ी के साथ इस तरह का डीप स्वीटहॉर्ट नेक डिजाइन भी काफी कमाल लगता है. ग्रीन कलर की साड़ी के साथ आप भी इस तरह का प्लेन और स्टाइलिश ब्लाउज पहन सकती हैं.

वी नेक

वी नेक ब्लाउज आपने इससे पहले काफी देखे होंगे, लेकिन इस तरह का डिजाइन कम ही देखा होगा. आप भी अपनी ऑर्गेंजा साड़ी को नए और सुंदर वी नेक ब्लाउज के साथ पेयर करें.

डीपनेक ब्लाउज

एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने ऑर्गेंजा ब्लैक साड़ी को मैचिंग नेट फैब्रिक के डीपनेक ब्लाउज के साथ पेयर किया. आप भी मिनी स्लीव के साथ अपने ब्लाउज को समर लुक दे सकती हैं.

नॉटेड स्लीव

आपने अब तक नॉटेड बैक ब्लाउज डिजाइन देखा होगा. आप भी अपनी कॉटन साड़ियों को डीप नेक और नॉटेड स्लीव ब्लाउज के साथ पहनकर गर्मियों में स्टाइलिश दिखें.

बैलून स्लीव

चंदेरी और कॉटन साड़ियों के साथ आप बैलून स्लीव ब्लाउज पहनकर भी खूबसूरत लगेंगी. इस तरह के ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन आप ऑफिस वियर साड़ियों के साथ भी पेयर कर सकती हैं.

फुल स्लीव ब्लाउज

डीप वी नेक और फुल स्लीव कॉम्बिनेश वाला ब्लाउज कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. ऐसे में आप इस तरह के ब्लाउज को किसी भी तरह की साड़ा या लहंगे के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं.