27 JUNE 2025

गर्मियों के मौसम में लाइटवेट साड़ियों में करें वेडिंग फंक्शन इंजॉय, आपका कलेक्शन देखने के बाद लोग मांगेंगे सलाह.

ऑर्गेंजा साड़ी

गुलाबी रंग की प्रिंटेड ऑर्गेंजा साड़ी पहनकर तमन्ना भाटिया बहुत ही प्यारी लग रही हैं. उन्होंने इस लाइटवेट साड़ी को मैचिंग कलर के ब्लाउज के साथ स्टाइल किया.

शिफॉन साड़ी

जान्हवी कपूर की तरह आप भी गर्मी में लाइटवेट शिफॉन साड़ी पहन सकती हैं. उन्होंने ग्रीन कलर की साड़ी को स्पेगेटी टॉप स्टाइल के ब्लाउज के साथ कैरी किया.

टिश्यू साड़ी

भूमि पेडनेकर ने गोल्डन कलर की खूबसूरत बॉर्डर वाली टिश्यू साड़ी को मैचिंग मिरर वर्क वाले ब्लाउज के साथ पहनी.

जॉर्जट साड़ी

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत लाल रंग की जॉर्जट साड़ी पहनकर बहुत ही प्यारी लग रही हैं. मिरर बॉर्डर वाली साड़ी को मीरा ने मैचिंग ब्लाउज के साथ स्टाइल किया.

साटन साड़ी

अगर आपको भी डॉर्क सॉलेड कलर पसंद हैं, तो फिर रकुल प्रीत सिंह की तरह गुलाबी साटन साड़ी पहन सकती हैं. उन्होंने इस पार्टी वियर साड़ी को मैचिंग स्ट्रेपी ब्लाउज के साथ पहना.

कलरफुल साड़ी

आलिया भट्ट का ये कलरफुल साड़ी लुक बहुत ही कमाल लग रहा है. आप भी गर्मी में इस तरह की लाइटवेट साड़ी पहनकर सबकी फेवरेट बन सकती हैं.