29 JUNE 2025

इन सूट को देखने के बाद आप भी भूल जाएंगी लहंगा लेना, मिलेगा रॉयल और कंफर्टेबल लुक.

घरारा सूट

एक्ट्रेस आमना शरीफ ने ऑरेंज कलर का खूबसूरत घरारा सूट पहना था, जिसे हैवी एमरॉयड्री और मिरर से सजाया गया था.

चूड़ीदार सूट

रश्मिका मंदाना ने आइवरी कलर के सिंपल चूड़ीदार सूट को मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी किया. स्लीक हेयर बन, लाइट मेकअप और मैचिंग इयररिंग के साथ श्रीवल्ली ने अपने लुक को कम्पलीट किया.

अनारकली

एक्ट्रेस तृषा कृष्णन का ये एलिगेंट अनारकली सूट लुक किसी भी फंक्शन के लिए परफेक्ट है. आप भी हैवी लहंगा छोड़कर इस तरह का अनारकली सूट किसी भी बड़े फंक्शन में पहनकर जा सकती हैं.

ग्रीन सूट

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने हीरामंडी की स्क्रीनिंग में इस ग्रीन कलर के अनारकली सूट को पहना था. उन्होंने रोज गोल्ड कोल्हापुरी हील्स, मैचिंग इयररिंग और लाइट मेकअप के साथ इस लुक को और खास बनाया.

वेलवेट सूट

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की तरह आप भी अपने आउटफिट कलेक्शन में एक वेलवेट सूट जरूर शामिल करें.

एमरॉयड्री सूट

एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने स्लीवलेस एमरॉयड्री सूट को मैचिंग क्रीम कलर के दुपट्टे के साथ कैरी किया.