3 July 2025
तारक मेहती का उलटा चश्मा फेम Munmun यानी बबीता जी अपनी खूबसूरती के साथ बेहद फैशनेबल भी हैं. वह अपनी लुक्स के लिए सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरती हैं.
फ्लोलर ड्रेस
अगर आप अपनी ऑफिस पार्टी में हॉट दिखना चाहती हैं तो इस तरह के फ्लोलर ड्रेस कैरी कर सकती हैं.
ऑफ शोल्डर गाउन
इस ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में Munmun बहुत खूबसूरत लग रही हैं. अपने लुक को पूरा करने के लिए हाई बन बनाए.
डिजाइनर ड्रेस
किसी भी पार्टी में अगर आप स्टनिंग लुक चाहती हैं तो इस तरह के डिजाइनर ड्रेस कैरी कर सकती हैं.
को-ऑर्ड
अगर आप किसी फंक्शन के लिए अच्छे आउटफिट की तलाश कर रही हैं तो ये रेड कलर के को-ऑर्ड सेट बेहद खास हैं.
हॉल्टर नेक
इस तरह के हॉल्टर नेक ड्रेस गर्मियों के टाइम में बेहद खास होते हैं. Munmun इस ड्रेस में बेहद एलिगेंट दिख रही हैं.