4 JULY 2025

पंचायत की खुशबू असल जिंदगी में जीती हैं ग्लैमरस लाइफ, एक बार देखें विकास की बीवी का बोल्ड अंदाज.

नॉटेड शर्ट लुक

तृप्ति साहू का वाइट नॉटेड शर्ट लुक काफी ट्रेंडी और एलीगेंट लग रहा है. उनका ये लुक कमाल का बैलेंस है मॉडर्न और सिंपल एलिगेंस का.

प्रिंटेड ड्रेस

तृप्ति साहू का समर लुक काफी शानदार है. उन्होंने प्रिंटेड स्लिट ड्रेस को स्लिंग हैंडबैग, मिनिमल जूलरी और मेकअप के साथ स्टाइल किया.

ब्लैक ड्रेस

पंचायत की खुशबू इस ब्लैक स्ट्रेपी ड्रेस में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. अपने इस बोल्ड ड्रेस को तृप्ति साहू ने खुले बाल, मैचिंग हील्स, ओपन हेयर और गोल्डन वॉच के साथ स्टाइल किया.

फॉर्मल लुक

ब्लैक कलर का फॉर्मल वियर ऑफिस मीटिंग के लिए परफेक्ट है. यहां पंचायत फेम एक्ट्रेस तृप्ति साहू ने मिनिमल मेकअप, ओपन हेयर और गोल्ड स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ अपने लुक में चार चांद लगाए.

कैजुअल लुक

तृप्ति साहू का ये लुक ब्रंच डेट से लेकर फ्रेंड्स आउटिंग तक के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है. आप भी रिप्ड जींस के साथ ट्यूब टॉप स्टाइल करके इस तरह का लुक क्रिएट कर सकती हैं.