12 JULY 2025

महिलाओं को पसंद आ रही हैं मल्टीकलर साड़ियां, फैशन की दुनिया में बना नया स्टाइल स्टेटमेंट.

टाई डाई मल्टीकलर साड़ी

टाई डाई प्रिंट वाली ये साड़ियां यंग लड़कियों को फन लुक क्रिएट करने में मदद करती हैं. आलिया भट्ट ने इस साड़ी को सिंपल ब्लाउज़ और मिनिमल मेकअप के साथ बड़ी खूबसूरती से फ्लॉन्ट किया है.

डिजिटल प्रिंट मल्टीकलर साड़ी

इन साड़ियों में कलरफुल डिज़ाइन डिजिटल टेक्स्चर से उभारे जाते हैं. ये प्रिंट इन साड़ियों को मॉडर्न और आर्टिस्टिक लुक देते हैं.

सिल्क बेस्ड मल्टीकलर साड़ी

क्लासिक सिल्क एक साथ कई कलर कम ही देखने को मिलते हैं. हालाकि, जब रंगों का खेल होता है, तो रॉयल स्टाइल स्टेटमेंट बनता है.

मल्टी स्ट्राइप्स साड़ी

रंग बिरंगी धारियों वाली ये साड़ियां बहुत स्टाइलिश लगती हैं. स्लिम लुक के लिए ये साड़ियां परफेक्ट मानी जाती हैं. इन्हें आप बेल्ट के साथ स्टाइल करे फ्यूजन क्रिएट कर सकती हैं.

मल्टीकलर सीक्विन साड़ी

शिमर और सीक्वेस के साथ मल्टीकलर का कॉम्बिनेशन रेट्रो पार्टी वाइब देता है. नोरा फतेही और जाह्नवी कपूर ने इस ट्रेंड को हिट बना दिया है.

ब्लॉक प्रिंटेड मल्टीकलर कॉटन साड़ी

अगर आपको कम्फर्ट और ट्रेंड दोनों चाहिए तो ये कॉटन साड़ियां बेस्ट हैं. कॉलेज से लेकर ब्रंच डेट तक, ये साड़ियां हर जगह फिट बैठती हैं. आप स्टाइलिंग के लिए इन तस्वीरों से आइडिया ले सकती हैं.