12 JULY 2025
सिर चढ़कर बोल रहा है बांधनी कुर्ती का जादू, सावन के महीने में लगाए मॉडर्न का तड़का.
ए लाइन बांधनी कुर्ती
इस डिज़ाइन में ट्रेडिशनल बांधनी प्रिंट काफी अच्छा लग रहा है. आप इसके साथ गोटा पट्टी वर्क वाला दुपट्टा भी ट्राई कर सकती हैं. ये कम्पलीट सेट आपको फेस्टिव लुक देगा.
अनारकली बांधनी कुर्ती
लंबी फ्लोई अनारकली कुर्ती सावन के दिनों के लिए एकदम परफेक्ट है. लाल, हरा और पीले खूबसूरत रंग इन सूटों को ट्रे़डिशनल टच देते हैं.
फ्रंट स्लिट बांधनी कुर्ती
यंग गर्ल्स के बीच ये डिज़ाइन काफी ट्रेंड कर रहे हैं. कुर्ती के फ्रंट में हाई स्लिट इसे मॉर्डन टच दे रहा है. इसे पैंट या स्कर्ट के साथ स्टाइल किया जाता है.
डिजाइनर स्लीव्स बांधनी कुर्ती
बेल या फ्लेयर्ड स्लीव्स वाली बांधनी कुर्ती बहुत एलिगेंट लगती है. ये डिज़ाइन खासतौर पर हल्के मेकअप और ऑक्सीडाइज़ ज्वेलरी के साथ बहुत खूबसूरत लगता है.
शॉर्ट बांधनी कुर्ती
अगर आप कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं तो शॉर्ट लेंथ बांधनी कुर्ती को शरारा के साथ पहने. ये लुक हल्दी, पूजा और फैमिली फंक्शनों में खूब अच्छा लगेगा.
स्ट्रेट कट बांधनी कुर्ती
डेली वियर के लिए स्ट्रेट कट कॉटन बांधनी कुर्ती बेस्ट रहती हैं. ये काफी कंफर्टेबल होने के साथ-साथ ट्रेंडी भी लगती है. इस तरह की कुर्तियों को दुपट्टे के साथ ट्रेडिशनल या बिना दुपट्टे के कैज़ुअल लुक में कैरी किया जा सकता है.