14 JULY 2025
तीज पर दिखना है खास,तो पहने सरगुना मेहता जैसी ड्रेस, हर एक लुक पर फिदा हैं फैंस.
अनारकली सूट
सरगुन मेहता का सिग्नेचर लुक, जिसमें अनारकली कुर्ती और मैचिंग कलर का ऑर्गेंजा दुपट्टा है. ये लुक ट्रेडिशनल भी है और लाइट भी.
रेड साड़ी
गहरे लाल रंग की साड़ी जिसमें खूबसूरत एमरॉयड्री का काम किया गया हो, फेस्टिव सीजन के लिए बेस्ट है. सरगुन मेहता की तरह आप भी ऐसी साड़ी को मिनिमल जूलरी और मेकअप के साथ स्टाइल करें.
शरारा सूट सेट
सरगुन मेहता का रेड कलर का मिरर वर्क वाला शरारा सूट सेट्स त्योहारों पर पहनने के लिए बहुत ही बढ़िया है. फेस्टिव वाइब के लिए उनका ये लुक बिल्कुल सही हैं.
पेस्टल शेड्स
पेस्टल रंगों में बना सिंपल लेकिन रिच टेक्सचर वाला कुर्ता सेट सरगुन मेहता पर खूब जच रहा है. इसे आप लाइट मेकअप और मिनिमल डायमंड जूलरी के साथ स्टाइल करेंगी, तो और हसीन लगेंगी.
चिकनकारी सूट
अगर आप ट्रेडिशनल के साथ ग्रेस चाहती हैं, तो सरगुन मेहता की तरह सफेद या पीच कलर का फुल स्लीव चिकनकारी कुर्ता सेट एक शानदार ऑप्शन है.
मैरून लहंगा
सरगुन मेहता मैरून रंग के सीक्वेंस लहंगे में बहुत ही कमाल लग रही हैं. उनका ये सॉलिड कलर लहंगा संगीत नाइट या किसी भी वेडिंग फंक्शन के लिए बेस्ट है.