15 JULY 2025

मॉडर्न दुल्हन को मंगलसूत्र के ये डिजाइन करेंगे आकर्षित, ट्रेडिशन लुक में लगेगा स्टाइल का तड़का.

मिनिमलिस्ट मंगलसूत्र

स्मॉल गोल्ड पेंडेंट के साथ स्लीक ब्लैक बीड्स वाला ये मंगलसूत्र डिज़ाइन सिंपल और क्लासी है. इस तरह के मिनिमलिस्ट डिजाइन ऑफिस या कैज़ुअल लुक के लिए परफेक्ट रहते हैं.

मिनिमलिस्ट मंगलसूत्र

स्मॉल गोल्ड पेंडेंट के साथ स्लीक ब्लैक बीड्स वाला ये मंगलसूत्र डिज़ाइन सिंपल और क्लासी है. इस तरह के मिनिमलिस्ट डिजाइन ऑफिस या कैज़ुअल लुक के लिए परफेक्ट रहते हैं.

फ्यूज़न डिज़ाइन

गोल्ड जूलरी में फ्यूज़न डिजाइन अब काफी पॉपुलर हो चुके हैं. गोल्ड में फ्लावर और छोटे मोतियों की सजावट वाकई में बहुत प्यारी लगती है.

लेयर्ड स्टाइल

दो या तीन लेयर्स में बना मंगलसूत्र बहुत प्यारा लगता है. इसमें अलग अलग मोटिफ्स लगे होते हैं. मॉडर्न ब्राइड्स के लिए इस तरह के डिजाइनर मंगलसूत्र ग्लैमरस और बढ़िया ऑप्शन हैं.

हार्ट शेप पेंडेंट

हार्ट शेप पेंडेंट के साथ गोल्ड मंगलसूत्र आपके लुक को रोमांटिक टच देगा. इस तरह का स्मॉल साइज़ पेंडेंट मांगलसूत्र एक सिंपल और स्वीट लुक के लिए बहुत ही बढ़िया है.

कुंदन वर्क

कुंदन और गोल्ड का कॉम्बो काफी शानदार लगता है. अगर आपको भी थोड़ा रॉयल लुक चाहिए, तो कुंदन वर्क के साथ गोल्ड बेस वाला मंगलसूत्र डिज़ाइन ट्राई कर सकती हैं.