15 JULY 2025
साड़ी के साथ जचेंगे ये ग्रीन ब्लाउज, डिजाइन का ऐसा कि हर फंक्शन में चलेगा आपका जादू.
डीप बैक कट विद डोरी
इस डिज़ाइन में ब्लाउज़ का पिछला हिस्सा डीप कट में होता है और उसे डोरी या टैसल्स से सजाया जाता है. इस तरह के ब्लाउज आपके साड़ी लुक को ग्लैमरस और ट्रेडिशनल, दोनों का टच देते हैं.
स्टाइलिश स्लीव्स
हाथों पर नेट या ऑर्गेन्ज़ा फैब्रिक की ट्रांसपेरेंट स्लीव्स वाले ब्लाउज डिज़ाइन भी काफी एलिगेंट लगते हैं. ये इन दिनों खूब ट्रेंड में भी हैं.
मिरर वर्क ब्लाउज़
पार्टी वियर साड़ियों के लिए मिरर वर्क वाले फैंसी ब्लाउज हमेशा फेवरेट दिखते हैं. डार्क ग्रीन कलर के ब्लाउज़ पर बारीक शीशे का काम बहुत ही शानदार लगता है.
ऑफ शोल्डर ब्लाउज़
अगर आप फ्यूज़न लुक चाहती हैं, तो ऑफ शोल्डर या कोल्ड शोल्डर स्टाइल में बने ब्लाउज़ जरूर ट्राई करें. आप इन्हें सॉलिड शेड्स या जॉर्जेट साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं.
बनारसी ब्लाउज़
बनारसी फैब्रिक में बना ग्रीन ब्लाउज़ खासतौर से वेडिंग या रिसेप्शन पार्टी के लिए बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है. इस तरह के ब्लाउज ट्रेडिशनल सिल्क, कांजीवरम या बनारसी साड़ियों के साथ सबसे ज्यादा अच्छे लगते हैं.
कॉलर ब्लाउज़
अगर आप सिंपल सोबर के साथ साथ स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो स्टैंड कॉलर वाले ब्लाउज़ भी पहन सकती हैं. ये ब्लाउज डिज़ाइन आपके साड़ी लुक को परफेक्ट ट्रेडिशन और ग्रेसफुल बनाएंगे.