19 JULY 2025

वेडिंग फंक्शन में एक बार जरूर आजमाएं पंजाबी लुक, ट्रेंड में हैं ये पटियाला सलवार सूट डिजाइन.

मिरर वर्क पटियाला सूट

रंग बिरंगे धागों और मिरर वर्क से सजे पटियाला सूट आजकल काफी ट्रेंड में हैं. ये ज्यादातर कॉटन या जॉर्जेट जैसे लाइटवेट फैब्रिक से बनाए जाते हैं

फ्लोरल प्रिंट सूट

फ्लोरल प्रिंट वाले ये पंजाबी पटियाला सूट सिंपल होते हुए भी बहुत ज्यादा एलीगेंट लुक देते हैं. आप इस तरह के सूट को नेट का कढ़ाई वाले हैवी दुपट्टे के साथ स्टाइल कर सकती हैं.

जैकेट स्टाइल सूट

सूट के साथ लॉन्ग या शॉर्ट जैकेट आपके इंडियन लुक को मॉडर्न ट्विस्ट देगा. ये स्टाइल कॉलेज गोइंग गर्ल्स या फिर ब्राइड्समेड्स के बीच अच्छा खासा लोकप्रिय हो रहा है.

चिकनकारी सूट

लखनऊ की मशहूर चिकनकारी अब पटियाला सलवार सूट में भी दिखने लगी है. इस तरह का डिजाइन व्हाइट या फिर पेस्टल कलर में काफी रॉयल और सॉफ्ट लुक देता है.

ब्राइट सिल्क पटियाला सूट

फेस्टिव सीज़न के लिए सिल्क फैब्रिक में बना ये पटियाला सूट एक शानदार चॉइस है. आप इस सूट को ज़री वर्क वाले बॉर्डर के साथ और खास बना सकती हैं.