19 JULY 2025
मेहंदी की जगह त्योहार पर एक जरूर ट्राई करें सुंदर आल्ता डिजाइन, पैरों की भी बढ़ जाएगी खूबसूरती.
गोल टिक्की डिज़ाइन
सबसे आसान और क्लासिक डिज़ाइन जिसमें पैरों के बीचों बीच गोल अल्ता की टिक्की लगाई जाती है. ये लुक सिंपल होते हैं लेकिन प्रोपर ट्रेडिशनल लगते हैं.
हॉफ मून डिज़ाइन
अंगूठे के पास से शुरू होकर आधे पैर तक फैला हुआ हॉफ मून जैसा कर्व, बहुत अट्रेक्टिव लगता है. ये डिज़ाइन मॉडर्न और वर्किंग महिलाओं के बीच कुछ ज्यादा ही पॉपुलर हो रहा है
बिंदी स्टाइल
हर अंगुली के ऊपर आल्ता की छोटी छोटी बिंदियां लगाकर आपको सिंक्रोनाइज़ लुक मिल सकता है. इस डिजाइन को ट्रेडिशनल वेस्टर्न फ्यूज़न लुक कह सकते हैं.
ब्राइडल बॉर्डर
शादी या फिर तीज त्योहारों पर अगर आप थोड़ा हैवी आल्ता डिज़ाइन लगवाना चाहती हैं, तो उसके लिए भी ऑप्शन है.
डॉट एंड लाइन पैटर्न
अल्ता से बनाए गाए डॉट्स और पतली लाइन आपके पैरों को स्लीक और क्लीन लुक देती हैं. ये आल्ता डिज़ाइन मिनिमलिस्ट स्टाइल पसंद करने वाली महिलाओं के लिए बेस्ट ऑप्शन है.