20 JULY 2025

ट्रेडिशनल गोल्ड बालियों के नए डिजाइन्स का खूब चल रहा ट्रेंड, रक्षा बंधन से लेकर दीवाली पर करें ट्राई.

कुंदन वर्क बाली

सोने की कुंदन बालियों में बारीक काम किया जाता है. इस तरह की बालियां किसी भी एथनिक आउटफिट के साथ रॉयल लुक देंगी.

पर्ल बाली

हल्की झूलती हुई बालियों में लगे हुए छोटे छोटे मोती, इन्हें ग्रेसफुल और एलीगेंट बनाते हैं. ये डिज़ाइन खासकर फंक्शन या फिर वेडिंग लुक के लिए एकदम परफेक्ट है.

झुमकी स्टाइल बाली

बाली और झुमकी का कॉम्बिनेशन बहुत ही कमाल लगता है. ये डिज़ाइन ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ-साथ फ्यूज़न वाइब देते हैं.

मीनाकारी बाली

राजस्थानी पच्ची और कलरफुल मीना वर्क से सजी ये खूबसूरत सोने की बालियां किसी भी फेस्टिव लुक को परफेक्ट बना सकती हैं. इस बार त्योहारों में आप भी अपने ट्रेडिशनल लुक को इस तरह की बालियों के साथ कम्पलीट करें.

क्लासिक बाली

जिन लड़कियों को लाइटवेट और मिनिमल जूलरी डिज़ाइन पसंद आते हैं, उनके लिए इस तरह की सिंपल गोल्ड बालियां बेस्ट ऑप्शन है. आप इन्हें ऑफिस वियर से लेकर लाइट फंक्शन में भी कैरी कर सकती हैं.