Home Top News Pak पर फिर बरसे संयुक्त राष्ट्र भारत के प्रतिनिधि पी हरीश, कहा- आतंक और कट्टरता में डूबा मुल्क

Pak पर फिर बरसे संयुक्त राष्ट्र भारत के प्रतिनिधि पी हरीश, कहा- आतंक और कट्टरता में डूबा मुल्क

by Live Times
0 comment

India Slams PAK In UNSC: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है. इस बीच पी हरीश ने कहा कि आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय शांति के मुद्दों पर पाकिस्तान पर दोहरे चरित्र का निंदा की है.

India Slams PAK In UNSC: जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम हमले को लेकर भारत का गुस्सा शांत नहीं हुआ है. आए दिन नेताओं से लेकर आम आदमी इस मुद्दे पर बयान देता है. इस कड़ी में एक बार फिर से भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान को लताड़ा है. इस बीच इंडिया की ओर से स्थायी प्रतिनिधि पी. हरीश ने कहा कि एक ओर भारत है, जो परिपक्व लोकतंत्र, उभरती अर्थव्यवस्था, बहुलवादी और समावेशी समाज को बढ़ावा दे रहा है तो वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान है जो कट्टरता और आतंकवाद में डूबा हुआ है. वह इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) से लगातार कर्ज ले रहा है.

चर्चा के दौरान दिया बयान

पी हरीश का ये बयान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक चर्चा के दौरान दिया है. इस चर्चा का विषय ‘बहुपक्षीयता और शांतिपूर्ण तरीके से विवादों का समाधान था. हरीश ने भारत और पाकिस्तान को लेकर कहा कि एक ओर भारत है, एक परिपक्व लोकतंत्र, उभरती अर्थव्यवस्था और समावेशी समाज तो वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान है, जो कट्टरता और आतंकवाद में डूबा हुआ है और बार-बार IMF से कर्ज ले रहा है.

यह भी पढ़ें: एक बार फिर ट्रंप ने सीजफायर को लेकर दिया बयान, दावों से पीछे हटने को तैयार नहीं राष्ट्रपति

उन्होंने साफ शब्दों में पाक कि निंदा करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की बात तब तक बेमानी है, जब तक आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नहीं अपनाया जाता है. यह शर्मनाक है कि सुरक्षा परिषद का एक सदस्य देश दूसरों को उपदेश देता है, जबकि खुद उन गलत काम करता है.

सीजफायर को लेकर भी बोले पी हरीश

इस चर्चा में पी हरीश ने भारत और पाक के सीजफायर को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से सैन्य गतिविधियों को सीधे पाकिस्तान की अपील पर रोका गया. पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने पर खुली बहस के दौरान कश्मीर का मुद्दा उठाया था. वहीं, ऑपरेशन सिंदूर के चलते भारत ने पाक के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया था.

यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack : आम नागरिकों पर टूटा आतंकियों का कहर, इन हमलों ने उजाड़े कई घर; दहशत में लोग

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?