23 July 2025 

सावन शिवरात्रि पर दिखाना है एलिगेंट तो ये ग्रीन ड्रेस को करें स्टाइल

आज सावन शिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म में सावन का बहुत महत्व होता है. इस समय हरे रंग के कपड़े पहनने की पुरानी परंपरा है.

अनारकली सूट

सावन में ग्रीन कलर के कपड़ें पहनने की पुरानी परंपरा है. अदिति की तरह आप भी लाइट फैब्रिक में अनारकली बनवा सकती हैं.

शरारा सूट

शरारा सूट भी फैशन और ट्रेडिशन के हिसाब से बेहद क्लासी और आकर्षित होता है. ये आपको स्टाइलिंग के साथ कंफर्ट भी देगा.

टिश्यू साड़ी 

अगर आपको साड़ी पहनने का शौक है तो आप इस सावन में टिश्यू साड़ी पहन सकती हैं. ये बहुत रॉयल लुक देते हैं.

सिल्क साड़ी

सिल्क साड़ियों का फैशन कभी खत्म नहीं होता है. डार्क ग्रीन कलर की ये साड़ी आप लाइट से लेकर हैवी फंक्शन में पहन सकती हैं.

धोती ड्रेस 

अगर आप इस खास मौके पर इंडियन के साथ मॉडर्न टच भी चाहती हैं तो आप सोनाक्षी के इस धोती स्टाइल ड्रेस से आइडिया ले सकती हैं.