04 April 2025
इन ओल्ड स्कूल ब्लाउज डिजाइन से आप भी लें आइडिया, लोग बोलेंगे साउथ की एक्ट्रेसेस जैसी लग रही हो.
क्लोज़्ड नेक ब्लाउज़
बेबी जॉन से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश कई बार साड़ी के साथ बंद गले वाले ब्लाउज़ पहने नज़र आईं. 70s का ये ब्लाउज फैशन फिर से ट्रेंड में है.
एल्बो स्लीव ब्लाउज़
सामंथा रूथ प्रभु का स्टाइल लाखों लड़कियों के लिए इंस्पिरेशन बन चुका है. उनका ये साड़ी लुक भी आपको जरूर पसंद आएगा.
पफ स्लीव ब्लाउज़
नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में माता सीता का रोल करने वालीं साई पल्लवी के सिंपल साड़ी लुक हमेशा परफेक्ट रहते हैं.
स्लीवलेस ब्लाउज
साउथ की सुपरस्टार नयनतारा के क्लासी लुक्स हर किसी को उनका फैन बना देते हैं. यहां वो गोल्डन कलर की साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं.
राउंड नेक ब्लाउज़
‘पोन्नियिन सेलवन’ स्टार तृषा कृष्णन का ये साड़ी लुक ट्रेडिशनल फंक्शन्स के लिए परफेक्ट है. उन्होंने अपनी सिंपल साड़ियों को हाई नेक ब्लाउज़ के साथ कैरी किया है.
थ्रेडवर्क ब्लाउज़
अगर आप मिनिमल ब्लिंग लुक चाहती हैं, तो फिर पूजा हेगड़े की तरह साड़ी को थ्रेडवर्क वाले ब्लाउज़ के साथ कैरी करें.