6 AUG 2025
अक्सर लड़कियां अपने कपड़ों के मैचिंग के शूज या फिर हील्स लेकर आती हैं. लेकिन फिर भी जब वह इंडियन वियर कैरी करती हैं तो उनके पास Sandal ही नहीं होती हैं.
नैरो हील्स
मार्केट में इस तरह के नैरो हील्स आजकल बहुत ट्रेंड में हैं. इंडियन के साथ-साथ ये वेस्टर्न लुक पर भी कमाल लगते हैं.
हील्स
लड़कियों को पेंसिल हील्स बहुत पसंद होते हैं. इस तरह के हील्स हर आउटफिट के साथ कैरी किए जाते हैं और रॉयल लुक देते हैं.
जूती
जूती हील्स में हो या फ्लैट आप इंडियन वियर को अच्छे से कॉम्प्लीमेंट करती है. सूट के साथ जूती बेहद क्लासी लगती हैं.
वेज
वेजेस का फैशन कभी कम नहीं होता है. ये दिखने में स्टाइलिश और पहनने में बेहद कंफर्टेबल होते हैं.