7 Aug 2025
रक्षाबंधन के त्याहोर पर लड़कियां ज्यादातर इंडियन वियर कैरी करती हैं. ऐसे में अगर आप साड़ी पहनने का सोच रही हैं तो Shweta Tiwari से आइडिया ले सकती हैं.
सिल्क साड़ी
लाइट पिंक कलर की ये सिल्क साड़ी आप राखी पर पहन सकती हैं. ये आपको और भी ज्यादा खूबसूरत दिखाने में मदद करती हैं.
डिजाइनर साड़ी
डार्क पर्पल कलर की ये डिजाइनर साड़ी त्योहारों के लिए बिल्कुल सही है. ऐसी साड़ी कैरी कर आप रॉयल लुक पा सकती हैं.
सिंपल साड़ी
अगर आप अपने लुक को थोड़ा लाइट रखना चाहती हैं तो ये रेड कलर की साड़ी काफी ट्रेंड में हैं.
कॉटन साड़ी
कॉटन साड़ियों का क्रेज हमेशा ही रहता है. येलो कलर की कॉटन साड़ी राखी पर पहनने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है.
मॉडर्न साड़ी
अगर आप ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉडर्न लुक भी चाहती हैं तो Shweta की ये लाइट ग्रीन कलर की साड़ी बेहद क्लासी है.