12 Aug 2025
जिन लड़कियों को साड़ी बहुत पसंद होती हैं उनके पास ब्लाउज का भी अच्छा कलेक्शन हो जरूरी तो नहीं है.
मल्टीलेयर डिजाइन
इस तरह के मल्टीलेयर डिजाइन हैवी साड़ियों के साथ कमाल लगते हैं. अगर सिल्क की हैवी साड़ी है तो आप इस तरह की डिजाइन बनवा सकती हैं.
डीप वी नेक
डीप वी नेक ब्लाउज डिजाइन ब्लाउज डिजाइन हर तरह की साड़ियों के साथ खूबसूरत लगते हैं, फिर चाहे वो सिल्क हो या शिफॉन.
डोरी डिजाइन
डोरी ब्लाउज डिजाइन आजकल बहुत ज्यादा ट्रेंड में हैं. इस डिजाइन में आप ज्यादा एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं .
बैक कट
ब्लाउज के बैक कट डिजाइन हर किसी को पसंद आ जाते हैं. ये दिखने में भले ही बेहद सिंपल हैं लेकिन पहनने में उतने ही स्टाइलिश.