13 AUG 2025

धर्म की परवाह छोड़ प्यार की राह पर ये कपल्स

टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे कपल्स हैं जो बहुत स्ट्रॉग हैं. उन्होंने प्यार की नई मिसाल दी है. धर्म की परवाह न किए बिना वो अपने प्यार के साथ खड़े रहे.

दीपिका और शोएब 

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीवी के कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का आता है. धर्म को साइड करके दोनों ने साल 2018 में शादी की थी.

अली और जैस्मिन 

अली गोनी और जैस्मिन भसीन को रियलिटी शो बिग बॉस 14 में प्यार हुआ था और दोनों अब भी साथ हैं और जल्द ही शादी भी करने वाले हैं.

हिना और राहुल

हिना खान और राहुल जायसवाल ने धर्म के आगे प्यार को चुना. 13 साल डेट करने के बाद से दोनों ने अभी कुछ समय पहले ही शादी की है.

देवोलीना और शाहनवाज

देवोलीना भट्टाचार्जी और शाहनवाज शेख को अक्सर ही लोग ट्रोल करते हैं लेकिन दोनों ने धर्म के आगे प्यार को चुना और वह अपनी शादीशुदी जिंदगी अच्छे से बीता रहे हैं.