16 Aug 2025

Janhvi Kapoor ने साड़ी पहनकर दिखाया नया अंदाज, देखें उनका पूरा कलेक्शन.

गोल्डन रॉयल्टी लुक

मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइन की हुई गोल्डन साड़ी में जान्हवी का रॉयल अंदाज़ देखने लायक था. साड़ी पर की गई बारीक कढ़ाई बहुत ही खूबसूरत थी.

सॉफ्ट फ्लोरल फैंटेसी

जान्हवी कपूर यहां फ्लोरल जॉर्जेट साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं. इस तरह की लाइटवेट साड़ी आपको फ्रेश लुक देती है. इस साड़ी को भी मनीष मल्होत्रा ने ही डिजाइन किया है.

पिंक वाइब्स

पिंक साड़ी में जान्हवी का लुक सिंपल लेकिन अट्रेक्टिव था. निटेड पल्लू पर बारीक मोटिफ्स और पिंक फ्लोरल बॉर्डर ने इस साड़ी को फेस्टिव टच दिया.

डबल टोन

फ्लोरल आर्ट प्रिंट ने जान्हवी कपूर की इस साड़ी को खास बनाया जिसे उन्होंने मैचिंग शीर ब्लाउज के साथ पहना था.

नेट साड़ी

जान्हवी कपूर का ये लुक दिन के इवेंट से लेकर शाम की पार्टी तक के लिए परफेक्ट है. यानी ये वर्सटिलिटी ऑन पॉइंट लुक है.