17 AUG 2025
बॉलीवड की जानी मानी एक्ट्रेस Malaika Arora अपनी ग्लैमरस लुक के लिए जानी जाती हैं. 51 की उम्र में भी वह बेहद हॉट लगती हैं. आइए देखते हैं Malaika के शानदार लुक.
लॉन्ग ड्रेस
ब्लैक कलर के इस लॉन्ग गाइन में Malaika बहुत हॉट लग रही हैं. इस तरह के ड्रेस आप पार्टी में कैरी कर सकती हैं.
इंडो-वेस्टर्न
लॉन्ग स्कर्ट के साथ ये फ्लोलर कलर के ऑफ शोल्डर ड्रेस 50+ महिलाएं पर अच्छी लगेगी. इस तरह के ड्रेस आपको सबसे हटकर दिखाएंगे.
अनारकली
Malaika वेस्टर्न के साथ-साथ इंडियन वियर में भी कमाल लगती हैं. ऑफ व्हाइट कलर के सूट में वह बेहद स्टाइलिश लग रही हैं.
शॉर्ट ड्रेस
अगर आप पार्टी में जा रही हैं तो आप इस तरह के पर्ल ड्रेस स्टाइल कर रही हैं. टीन एज गर्ल हो या 50+ महिलाएं इसे कैरी कर सकती हैं.
साड़ी
महिलाएं साड़ी में बेहद खूबसूरत और कमाल लगती हैं. आप साड़ी को हर तरह के फंक्शन पर कैरी कर सकती हैं.