20 Aug 2025
साड़ी के साथ इन बैकलेस ब्लाउज लुक में लगेंगी सुपर ग्लैमरस, लोगों को बना लेंगी अपना दीवाना.
दीपिका पादुकोण
दीपिका ने आइवरी क्रीम कलर की सीक्विन साड़ी के साथ स्ट्रैपी बैकलेस ब्लाउज़ पहनकर लोगों का दिल जीता. आप भी ग्लैमर क्रिएट करने के लिए अपनी साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं.
राशा थडानी
रवीना टंडन की बेटी और एक्ट्रेस राशा थडानी भी अपने स्टाइलिश लुक्स की वजह से चर्चा में रहती हैं. उन्होंने ग्रीन कलर की नेट साड़ी को बैकलेस ब्लाउज़ पहना.
जान्हवी कपूर
जान्हवी कपूर की पिंक और व्हाइट साड़ी बहुत ही क्लासी लग रही थी, जिसे उन्होंने मैचिंग स्ट्रैपी बैकलेस ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया. उनका साड़ी-ब्लाउज कॉम्बिनेशन इंटरनेट पर छा गया.
अनन्या पांडे
अनन्या पांडे का पर्पल साड़ी लुक भी सोशल मीडिया पर खूब छाया. उन्होंने अपनी साड़ी के साथ सिल्वर एम्ब्रॉइडर्ड हॉल्टर ब्लाउज़ पहना था.
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेड्डी ने रेड जॉर्जेट साड़ी को अज्रख प्रिंट मैचिंग हॉल्टर ब्लाउज़ के साथ पेयर किया. इसके बैकलेस ब्लाउज ने ट्रेड़िशनल साड़ी को वेस्टर्न एलिगेंस में बदल दिया.
नीरू बाजवा
नीरू बाजवा की ब्लैक सीक्विन साड़ी और ग्लिटरिंग सिंगल टक बैकलेस ब्लाउज़ ग्लैमरस कॉकटेल नाइट्स के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस है.