21 AUG 2025
बॉलीवुड एक्ट्रेस Prajakta Koli ने अपनी एक्टिंग से हर किसी का ध्यान खींचा है. वह रीयल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं. स्लिम गर्ल्स के लिए उनके फैशन बेहद स्टाइलिश होते हैं.
फ्लोलर ड्रेस
गर्मियों के समय में इस तरह के फ्लोलर ड्रेस कमाल के लगते हैं. दुबले लोगों पर इस तरह के ड्रेस बेहद स्टाइलिश लगते हैं.
को-ऑर्ड सेट
स्लिम गर्ल्स स्टाइलिश लुक पाने के लिए इस तरह के को-ऑर्ड सेट को पेयर कर सकती हैं. इसके साथ लाइट ज्वेलरी बहुत सूट करती है.
स्टाइलिश साड़ी
स्लिम लड़कियों पर वैसे तो साड़ी कुछ खास नहीं लगती है लेकिन अगर उसे ढंग से स्टाइल किया जाए तो वह साड़ी में भी कमाल की लगती हैं.
जंपसूट
Prajakta Koli ने ये व्हाइट कलर का जंपसूट कैरी किया है जिसमें वह बेहद क्लासी लग रही हैं. इसमें उनका लुक और अच्छा दिख रहा.
मिडी ड्रेस
Prajakta ने हाई हील्स के साथ ये मिडी ड्रेस पेयर किया है. स्लिम लड़कियां इस तरह के डेस को पहनकर और भी ज्यादा क्यूट लगती हैं.