23 AUG 2025 

Karwa Chauth पर इस तरह के सूट बढ़ाएंगे आपकी खूबसूरती

इस बार Karwa Chauth 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इसके लिए महिलाओं ने शॉपिंग करना शुरू कर दिया है. ऐसे में आज हम आपके लिए सूट के लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं.

प्लाजो सेट 

त्योहोरों के समय में प्लाजो सेट बेहद ट्रेड में आ जाते हैं. अदिती की तरह आप भी इस तरह के सेट करवा चौथ पर पहन सकती हैं.

फ्लोलर प्रिंट 

अनारकली सूट के साथ फ्लोलर प्रिंट कमाल के लगते हैं. आप भी करवा चौथ के मौके पर इसे स्टाइल कर सकती हैं और अपना जलवा बिखेर सकती हैं.

शरारा सेट 

महिलाओं को शरारा सेट बेहद पसंद होते हैं. खास मौकों पर स्टाइल करने के लिए वह इस तरह के सूट खरीदती हैं. आप भी अदिती की तरह इसे स्टाइल कर सकती हैं.

घेर वाले सूट 

महिलाओं को लहंगे या सूट में घेर बहुत पसंद होती हैं. अगर आप भी इस बार करवा चौथ पर व्रत रखने वाली हैं तो इसे पेयर कर सकती हैं.

रेड सूट 

हिंदू धर्म में रेड कलर को बेहद शुभ माना जाता है. इस कलर के कपड़े आप करवा चौथ के मौके पर पहन सकती हैं.