24 AUG 2025
बिग बॉस सीजन 19 की शुरुआत होने वाली है. इसे लेकर फैन्स बहुत उत्साह में दिखाई दे रहे हैं. लेकिन इसके पहले सीजन के कई ऐसे सितारे हैं जो अब हमारे बीच नहीं हैं, तो चलिए जानते हैं उनके बारे में.
सिद्धार्थ शुक्ला
बिग बॉस 13 के विजेता रहे सिद्धार्थ शुक्ला का साल 2021 में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.
प्रत्यूषा बनर्जी
प्रत्यूषा बनर्जी ने बिग बॉस के 7वें सीजन में हिस्सा लिया था. साल 2016 में 24 साल की उम्र में आत्महत्या की वजह से उनका निधन हो गया.
शेफाली जरीवाला
शेफाली जरीवाला ने भी बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया था. उनका हाल में निधन हो गया है. कथित तौर पर उनके निधन का कारण कार्डियक अरेस्ट था.
स्वामी ओम
बिग बॉस 10 के सदस्य स्वामी ओम का साल 2021 में कोविड के चलते निधन हो गया था. वह शो में अपने विवादास्पद किरदार के लिए जाने जाते थे.
सोनाली फोगट
BJP नेता सोनाली फोगट ने भी बिग बॉस सीजन 14 में हिस्सा लिया था. साल 2023 में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया है.