25 Aug 2025

ट्रेंडी मोहरी डिजाइन्स सलवार को बनाती है खास, मॉडर्न स्टाइल का लगेगा नया तड़का.

पोटली मोहरी

पोटली स्टाइल मोहरी सलवार को बहुत ही ग्रेसफुल टच देती है. ये मोहरी डिज़ाइन आपके फेस्टिव और कैजुअल कुर्ता लुक में चार चांद लगा देगी.

फ्रिल स्टाइल

फ्रिल स्टाइल मोहरी डिज़ाइन आजकल सलवारों में सबसे ज़्यादा ट्रेंड में है. हल्की सी फ्रिल आपके सूट को मॉडर्न और गर्लिश लुक दे सकती है

बटन स्टाइल

ट्रेंडी और सिंपल, दोनों का कॉम्बिनेशन है ये बटन स्टाइल मोहरी. इसमें मोहरी के पास छोटे-छोटे बटन लगाए जाते हैं, जो पूरे सलवार सूट को काफी एलिगेंट फिनिश देते हैं.

कटवर्क मोहरी

कटवर्क हमेशा से ही रॉयल और फैन्सी फील देता है. ये डिज़ाइन खासतौर पर ब्राइडल और पार्टीवियर सलवार सूट्स के लिए बेस्ट है.

टसल मोहरी

अगर आप थोड़े फंकी और इंडो-फ्यूज़न लुक की शौकीन हैं, तो फिर टसल स्टाइल मोहरी भी ट्राई कर सकती हैं. इसमें कलरफुल टसल्स लटकते हैं, जो आउटफिट को काफी यूनिक और प्लेफुल बनाते हैं.