27 Aug 2025 

सिंपल मेहंदी डिजाइन जो आपके हाथों की बढ़ाएंगे रौनक

मेहंदी लगाना सिर्फ ट्रेडिशन नहीं, बल्कि फैशन स्टेटमेंट बन चुका है. यही वजह है कि आज हम आपके लिए फ्रंट और बैक हैंड मेहंदी के 6 सिंपल मेहंदी पैटर्न लेकर आए हैं.

फ्लोरल बेल डिजाइन

कलाई से उंगलियों तक फैले बेल वाले मेहंदी डिजाइन में फूल और पत्तियों का कॉम्बिनेशन आपके हाथों को खूबसूरत लुक देगा.

बैक हैंड फिंगर टिप

सिर्फ उंगलियों पर बनाए गए छोटे-छोटे मेहंदी पैटर्न आजकल काफी ज्यादा फैशन में हैं. ये डिजाइन स्लीक और मॉडर्न लुक देते है.

मिनिमलिस्ट

कलाई पर ब्रेसलेट जैसे पैटर्न्स मेहंदी को मॉडर्न जूलरी जैसे लुक देते हैं. बैक हैंड पर इस तरह का डिजाइन मस्त लगते हैं.

हाफ-हैंड डिजाइन

अरबी मेहंदी पैटर्न्स हमेशा से ही लड़कियों को पसंद आते रहे हैं. हथेली के एक हिस्से से शुरू होकर उंगलियों तक फैला ये डिजाइन बहुत अट्रै्क्टिव लगता है.

सिंपल पैटर्न

बैक हैंड पर इस तरह का जालीदार मेहंदी डिजाइन यानी नेट पैटर्न एकदम यूनिक लगता है.