30 AUG 2025
Sushmita Sen को कौन नहीं जानता है. उनके लुक्स ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है. अगर आप भी उनकी तरह बॉसी लुक चाहती हैं तो यहां से आइडिया ले सकती हैं.
ब्लैक सूट
इस तरह के ब्लैक सूट आप ऑफिस के पार्टी में कैरी कर क्लासी लग सकती हैं. ब्लैक कलर बेहद स्टाइलिश लुक देता है.
को-ऑर्ड सेट
अगर आप स्टाइलिश के साथ-साथ कंफर्टेबल लुक चाहती हैं तो आप भी Sushmita की तरह से इस के को-ऑर्ड सेट पहन सकती हैं.
गाउन
वैसे तो गाउन को आप किसी भी ओकेजन पर स्टाइल कर सकती हैं. बॉसी लुक के लिए इस तरह के गाउन भी बेहद अच्छे लगते हैं.
फॉर्मल
लड़कियों पर फॉर्मल्स बहुत रॉयल लगते हैं. ऑफिस मीटिंग हो या पार्टी आप Sushmita Sen की तरह इसे पेयर कर सकती हैं.
कैजुअल
अगर आप किसी मीटिंग के लिए तैयार होने वाली हैं तो व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक पैंट बेहद स्टाइलिश लगेंगे.