3 September 2025
सलमान खान के शो Bigg Boss में इस बार Tanya Mittal ने भी एंट्री ली है. वह अपने साड़ी लुक्स से लोगों के होश उड़ा देती है. आप भी उनकी तरह इन लुक्स को ट्राई कर सकती हैं.
फ्लोलर प्रिंट
Tanya ने रेड और व्हाइट कलर की सिंपल सी लाइट वेट फ्लोलर प्रिंट वाली साड़ी कैरी की है. वह इसमें बहुत खूबसूरत लग रही हैं.
मधुबनी साड़ी
मधुबनी साड़ियां लड़कियों को खूब पसंद आते हैं. अगर आप भी किसी छोटे-मोटे फंक्शन में जा रही हैं तो इस तरह की साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं.
सिल्क साड़ी
सिल्क की साड़ियां दिखने के साथ-साथ पहनने में भी कमाल की लगती हैं. मौका कोई भी हो सिल्क साड़ियों में महिलाएं बहुत रॉयल लगती हैं.
साटन साड़ी
Tanya ने यह डार्क पर्पल कलर की साटन साड़ी को कैरी किया है. इस तरह की साड़ियां हर मौके पर शानदार लगती हैं.
कॉटन साड़ी
रॉयल और क्लासी लुक के लिए महिलाएं कॉटन की साड़ी को स्टाइल करती हैं. Tanya ने भी इस साड़ी को बेहद ही ग्रेस के साथ पेयर किया है.