4 September 2025
आपके जीवन में रंगों का बहुत महत्व होता है. हफ्ते के 7 दिन अगर आप दिन के हिसाब से कपड़े पहनते हैं तो आपका दिन शुभ जाएगा. इससे आपको पॉजिटिव एनर्जी मिलती है और आपका काम पूरा होता है.
सोमवार
सोमवार चंद्रमा का दिन होता है. इस दिन माना जाता है कि सफेद कपड़े पहनना चाहिए. सफेद रंग शांति और पवित्रता का प्रतीक होता है.
मंगलवार
मंगलवार को मंगल ग्रह का दिन होता है, इसलिए मंगलवार को लाल रंग पहनना चाहिए. ये ऊर्जा और साहस का प्रतीक माना जाता है.
बुधवार
बुधवार को भगवान गणेश के दिन में मनाया जाता है. इस दिन ग्रीन कलर के कपड़े बेहद शुभ माने जाते हैं. ये बुध को प्रसन्न करता है.
गुरुवार
गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. इस दिन पीले रंग, सुनहरे या नारंगी रंग के कपड़े पहनने चाहिए.
शुक्रवार
इस दिन देवी मां को समर्पित होता है. इन दिन लाल रंग पहनना बेहद अच्छा माना जाता है. इसके अलावा मैरून, डार्क ब्लू ऐसे डार्क कलर्स कैरी कर सकते हैं.
शनिवार
यह दिन शनि देव जी को समर्पित होता है. उन्हें काला और नीला रंग प्रिय होता है. इसके अलावा गहरा भूरा, गहरा नीला, जामुनी, बैंगनी रंग पहन सकती हैं.
रविवार
इस दिन क्रीम रंग के कपड़े पहनने चाहिए. इस रंग के कपड़े आपके दिन और भी ज्यादा शुभ बना देते हैं.