15 September 2025
नवरात्रि जल्द ही आने वाली है. इस खास मौके पर आप माता रानी का श्रृगांर करते हैं. इस समय माता के अलग स्वरूप की पूजा की जाती है और हर रूप के साथ एक रंग जुड़ा हुआ है. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में.
पहला दिन
पहले दिन माता रानी को नारंगी रंग के वस्त्र पहनाने चाहिए. इससे उत्साह और शक्ति का प्रतीक माना जाता है.
दूसरा दिन
दूसरे दिन पूजा के समय सफेद रंग का यूज करना चाहिए. ये शुद्धता और शांति का प्रतीक माना जाता है.
तीसरा दिन
लाल रंग शक्ति, समृद्धि और वृद्धि का प्रतीक होता है. ऐसे में इसे तीसरे दिन माता रानी को लाल रंग के कपड़े पहनाने चाहिए.
चौथा दिन
नीला रंग को शांति, ज्ञान और गहराई का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में नवरात्रि के चौथे दिन माता रानी को नीले रंग के वस्त्र पहनाने चाहिए.
पांचवां दिन
नवरात्रि के 5वें दिन माता रानी को पीले रंग के कपड़े पहनाने चाहिए. यह रंग मां को बहुत प्रिय है और प्रेम-स्नेह का प्रतीक होता है.
छठा दिन
इस खास मौके के छठे दिन हरा रंग का प्रयोग करना चाहिए. इसे सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए जाना जाता है.
सातवां दिन
ग्रे कलर मां कालरात्रि का रंग है और नवरात्रि के 7वें दिन इस रंग को माता रानी को पहनाना चाहिए. यह बेहद शुभ माना जाता है.
आठवां दिन
बैंगनी रंग मां महागौरी और सिद्धिदात्री को बेहद प्रिय है. इसलिए नमरात्रि के 8वें दिन बैंगनी रंग का यूज करना चाहिए.
नौवां दिन
नवरात्रि के आखिरी दिन गुलाबी रंग का उपयोग करना चाहिए. यह रंग सुकून पहुंचाता है. इस दिन गुलाबी रंग के कपड़े माता को पहनाना चाहिए.