17 September 2025
10 अक्टूबर को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन महिलाएं खूब सजती सवरती हैं. इस मौके पर वह ज्यादातर साड़ी ही पहनती हैं. तो चलिए देखते हैं Shweta Tiwari की बोल्ड साड़ी लुक.
हैवी साड़ी
इस मरून कलर के हैवी साड़ी में Shweta Tiwari बेहद खूबसूरत लग रही हैं. आप भी करवा चौथ के मौके पर इस तरह की साड़ी कैसी कर सकती हैं.
येलो साड़ी
अगर आप करवा चौथ के लिए अपने लुक को लाइट रखना चाहती हैं तो Shweta से आइडिया ले सकती हैं. ये बेहद खूबसूरत लगेंगे.
बॉर्डर साड़ी
रेड कलर बेहद शुभ होता है. खास मौके के लिए महिलाएं इस रंग का चुनाव करती हैं. ऐसे में आप एक्ट्रेस के इस साड़ी से आइडिया ले सकती हैं.
सिंपल साड़ी
कई बार ऐसा होता है कि आपको हैवी साड़ी पहनने का मन नहीं करता है. ऐसे में आप सिंपल साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं.
एम्ब्रॉयडरी साड़ी
Shweta ने डार्क पर्पल कलर की एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी कैरी की है. इस तरह की साड़ियों को आप करवा चौथ के मौके पर कैरी कर सकती हैं.