18 September 2025 

ब्लाउज डिजाइन के लिए आप ले सकती हैं Malavika से आइडिया

मलविका मोहनन ने अपने हर साड़ी लुक से ये साबित किया है कि साड़ी सिर्फ एक आउटफिट नहीं, बल्कि एक स्टाइल स्टेटमेंट है. तो इस फेस्टिव सीजन, आप भी अपने वॉर्डरोब को नया ट्विस्ट दीजिए.

ऑर्गेंजा साड़ी

मलविका की ये ऑर्गेंजा साड़ी और इसके साथ मैच करता हुआ स्लीवलेस ब्लाउज हर पार्टी या डे-टाइम इवेंट के लिए परफेक्ट  है.

पट्टू साड़ी

मलविका का ट्रेडिशनल पट्टू सिल्क साड़ी लुक गोल्डन स्क्वेयर-नेक ब्लाउज के साथ, हर त्यौहार और वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट हो सकता है.

रेड हॉट लुक

सेमी शियर रेड साड़ी और डीप वी नेक रेड ब्लाउज में मलविका मोहनन बहुत ही प्यारी लग रही हैं.

पेस्टल ड्रीम

पेस्टल कलर की फ्लोरल प्रिंट शीयर साड़ी में मालविका की खूबसूरती और निखर रही है. उन्होंने इस मैचिंग ब्लाउज के साथ पहना था.

चिकनकारी

मलविका मोहनन ने चिकनकारी साड़ी को मैचिंग पर्ल वर्क वाले ब्लाउज़ के साथ पहनकर रॉयल और एलिगेंट फैशन गोल सेट किए.