19 September 2025 

गरबा नाइट के लिए आपके ऊपर खूब जचेंगे ये इयररिंग्स

नवरात्र का त्योहार जल्द ही आने वाला है. इस खास मौके पर कई जगहों पर गरबा नाइट आयोजन किया जाता है. ऐसे में लड़कियां खूब तैयार होती हैं. ऐसे में आज हम आपके आउटफिट के लिए इयररिंग्स के कलेक्शन लेकर आए हैं.

झुमके 

इंडियन वियर के साथ इस तरह के झुमके बहुत खूबसूरत लगते हैं. आप इन्हें सूट, साड़ी या लहंगे के साथ स्टाइल कर सकती हैं.

लॉन्ग इयररिंग 

नवरात्रि के पावन अवसर पर साड़ी या सूट के साथ आप लॉन्ग इयररिंग कैरी कर सकती हैं. यह आपको और क्लासी बनाएगा.

ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग 

इस खास मौके पर रॉयल और ग्लैमरस लुक पाने के लिए ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग बेहद परफेक्ट हैं. यह एक बेहतरीन ऑप्शन है.

चेन इयररिंग 

अपने लुक को गरबा नाइट के लिए हैवी बनाने के लिए चेन इयररिंग शानदार लगते हैं. आपको इनमें कई डिजाइन मिल जाते हैं.

चांदबाली 

इंडियन वियर के साथ चांदबाली बहुत सूट करते हैं. इस तहर की इयररिंग आपके लुक में चार चांद लगा देते हैं.