28 Sep 2025
अगर आप भी गरबा पार्टी में स्टाइलिश और खूबसूरत लुक ट्राई करना चाहती हैं तो एक्ट्रेस Karishma Tanna से आइडिया ले सकती हैं. लंबी लड़कियों पर उनके लुक्स एलिगेंट लगेंगे.
ग्रीन लहंगा
गरबा में चार चांद लगाने के लिए आप एक्ट्रेस के इस ग्रीन कलर के लहंगे से आइडिया ले सकती हैं. इसके साथ लॉन्ग इयररिंग बहुत खास लगते हैं.
इंडो-वेस्टर्न
अगर आपको इंडियन वियर कैरी करने में दिक्कत होती है तो आप Karishma की तरह इस इंडो-वेस्टर्न आउटफिट को कैरी कर सकती हैं.
प्लाजो ड्रेस
येग गर्ल्स गरबा पार्टी में ग्लैमरस दिखने के लिए इस तरह के प्लाजो ड्रेस कैरी कर सकती हैं. इसे आप लाइट ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं.
कढ़ाई वर्क
इस तरह के व्हाइट लहंगे बेहद खूबसूरत लगते हैं. अगर आप भी लहंगे की तलाश में हैं तो Karishma के लुक्स से आइडिया ले सकती हैं.
घागरा चोली
गरबा में घागरा चोली का लुक अलग ही होता है. गरबा के टाइम आप इस लुक को अपना कर और भी ज्यादा खूबसूरत लग सकती हैं.