30 Sep 2025
नवरात्र का पावन त्योहार चल रहा है और 1 अक्टूबर को कन्या पूजन मनाया जाएगा. ऐसे में अगर आप भी कन्याओं को कुछ खास तोहफा देना चाहती हैं को यहां से आइडिया ले सकती हैं.
बुक्स और कॉमिक्स
बच्चों को आप कुछ ऐसे गिफ्ट्स दें जो उन्हें नए विचार दें. बुक्स और कॉमिक्स उनके सोचने और समझने की शक्ति को और ज्यादा बढ़ाएंगे.
पेंटिंग
इस खास मौके पर आप बच्चों को ड्राइंग बुक्स, पेंटिंग और रंग बिरंगे जैसे तोहफे दे सकते हैं जो उनकी क्रिएटिविटी को और ज्यादा बढ़ाएंगे.
एसेसरीज
कन्या पूजन के दौरान बच्चों को आप क्यूट से एसेसरीज भी गिफ्ट कर सकते हैं. यह उन्हें बेहद स्टाइलिश बनाएगा.
गेम्स
इस खास मौके पर आप कुछ बच्चों को अट्रैक्टिव गेम्स भी गिफ्ट कर सकते हैं. यह बच्चों की क्षमता को बढ़ाने में बेहद मदद करेगा.
मिठाइयां
इस दिन आप बच्चों को उनकी मन-पसंद मिठाई या चॉकलेट भी दे सकते हैं, जो उन्हें एनर्जी और खुशी दोनों देगा.