2 Oct 2025
रोजाना खाना खाकर आपका मन खराब हो जाता है. अपने टेस्ट बड्स को सही करने के लिए आर बाहर का खाना खाते हैं.
सैंडविच के लिए सामग्री
ब्रेड प्याज हरी सब्जी मेयोनीज नमक पुदीना-पत्ता
सैंडविच बनाने की विधि
देसी वेज सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले सभी सब्जियों को अच्छे से धोकर काट लें.
इसके बाद से उसे एक बाउल में लें और छोटा-छोटा काटकर मेयोनीज के साथ मिला लें. इसमें नमक और पुदीना की पत्तियां डालें.
इसके बाद से ब्रेड स्लाइस लें और उसपर इस पेस्ट को लगा लें और इसके ऊपर प्याज लगाकर दूसरे ब्रेड को इसके ऊपर रख दें.
अब बटर की हेल्प से इसे तवे पर सेक लें और गर्मागर्म चटनी के साथ खाएं.