9 Oct 2025
अगर आपके कॉलेज में भी Fresher Party होने वाली है और आपने अभी तक कोई आउटफिट नहीं सलेक्ट किया है तो आज हम आपके लिए लेटेस्ट कलेक्शन लेकर आए हैं.
ऑफ शोल्डर ड्रेस
एक्ट्रेस Sanya इस ऑफ शोल्डर ड्रेस में कमाल लग रही हैं. यंग गर्ल्स अपने फ्रेशर पार्टी पर इस तरह के आउटफिट कैरी कर सकती हैं.
प्लाजो ड्रेस
अपने कॉलेज पार्टी में ग्लैमरस दिखने के लिए लड़कियां इस तरह के ड्रेस को बोल्ड मेकअप के साथ स्टाइल कर सकती हैं.
मिडी ड्रेस
बोल्ड मेकअप और कर्ली हेयरस्टाइल के साथ आप अपने Fresher Party पर इस तरह के मिडी ड्रेस पहन सकती हैं.
ब्लैक साड़ी
Fresher का नाम आए और साड़ी न हो ऐसा इस हो सकता है. आप इस मौके पर लाइट और सिंपल ब्लैक कलर की साड़ी भी पेयर कर सकती हैं.
गाउन
अगर इस पार्टी में आपको माडर्न के साथ-साथ क्लासी लुक भी चाहिए तो आप इस तरह के गाउन को ट्राई कर सकती हैं.