12 Oct 2025 

दीपावली की शॉपिंग के लिए दिल्ली के यह मार्केट हैं बेहतरीन

त्योहारों की रौनक बाजारों में दिखने लगी है. कुछ दिनों में दीपावली का पर्व आने वाला है और अगर आपने अभी तक शॉपिंग नहीं की है तो दिल्ली के इन बाजारों में एक बार चक्कर जरूर लगाएं.

सदर बाजार 

सदर बाजार में पूजा के सामान, कपड़े और पटाखें एक ही जगह मिल जाएंगे. यहां पर मिलने वाली चीजें बेहद सस्ती और अच्छी  क्वालिटी की होती हैं.

चांदनी चौक 

पुरानी दिल्ली का यह बाजार दीपावली के समय और भी ज्यादा रौशन हो जाता है. यहां पर हर तरह के सामान मिल जाते हैं जिसकी आपको जरूरत होती हैं.

लाजपत नगर 

लाजपत नगर में दीये, आर्टिफिशियल फूल और पारंपरिक कपड़ों की बहुत बड़ी मार्केट है. यहां पर आपको हर सामान सस्ते दामों पर मिल जाएगी.

सरोजिनी नगर 

आपको सरोजिनी नगर मार्केट में लेटेस्ट डिजाइन के कपड़ें, जूते और कई चीजें कम दामों पर मिल जाते हैं. दीपावली के मौके पर यहां नए-नए सामान आते रहते हैं.

करोल बाग 

करोल बाग में गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी, पूजा के सामान और लाइटिंग आइटम्स सस्ते दामों पर मिल जाते हैं.