13 Oct 2025

दीवाली एक बार जरूर ट्राई करें बनारसी सिल्क सूट डिजाइन, लोग देखने के बाद मांगेंगे आपसे टिप्स.

ए-लाइन

लॉन्ग ए-लाइन बनारसी कुर्ती जिसे हल्की ज़री या साटन बॉर्डर से सजाया गया हो, बहुत प्यारी लगती हैं. इनके साथ में स्ट्रेट पैंट का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा लगता है.

शरारा स्टाइल

अगर आप कुछ फ़्लेयरी और ग्लैमरस चाहती हैं, तो बनारसी शरारा सूट बेस्ट है. बनारसी सिल्क कुर्ती के साथ प्लंजिंग नेकलाइन और फ्लेयरड शरारा आपके लुक को परफेक्ट बना देगा.

पटियाला सूट

पंजाबी पैशन के साथ बनारसी आर्ट बहुत खिलती है. ऐसे में आप पटियाला पैंट के साथ बनारसी कुर्ती डिज़ाइन पहन सकती हैं. ये एक जबरदस्त कॉम्बिनेशन है.

जैकेट स्टाइल

अगर आप पारंपरिक के साथ-साथ थोड़ा मॉडर्न लुक चाहती हैं, तो बनारसी सिल्क कुर्ता के साथ लंबी जैकेट भी पहन सकती हैं.

बनारसी सिल्क

पैंट-सूट को भी फेस्टिव लुक दिया जा सकता है. इसके लिए आप बनारसी सिल्क में शॉर्ट या मिड लेंथ कुर्ती के साथ सिल्क पैंट पहन सकती हैं.

फ्यूज़न कट

टेक न्यू अंदाज को ट्रेडिशन के साथ कैरी करना ही, फ्यूजन होता है. ऐसे में अगर आप दीवाली जैसे बड़े त्योहार पर सबका ध्यान खींचना चाहती हैं.