14 Oct 2025

यहां देखें नीता अंबानी से लेकर उनकी बहुओं का एथनिक लुक्स, फेस्टिवल के लिए मिलेगा इंस्पिरेशन.

नीता अंबानी

नीता अंबानी ने क्लासिक गुजराती घरचोला साड़ी में सबका दिल जीत लिया था. डिजाइनर अनुराधा वकील की ये साड़ी गोल्ड एंब्रॉयडरी और एम्बेलिश्ड पैटर्न्स से सजी थी.

सीक्विन सब्यसाची साड़ी

अगर आप इस करवा चौथ पर रेड कलर से हटकर कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो ईशा अंबानी की सीक्विन सब्यसाची साड़ी पर नज़र डालें. ये साड़ी एलीगेंस और ग्लैमर दोनों का कॉम्बो है.

राधिका मर्चेंट

राधिका मर्चेंट ने करवा चौथ फैशन में मॉडर्न ट्विस्ट एड करते हुए लाल रंग की प्री-स्टिच्ड साड़ी विद शरारा पैंट्स और लॉन्ग जैकेट को कैरी किया. डिजाइनर अनामिका खन्ना के इस आउटफिट पर गोल्ड एप्लीक बॉर्डर और फ्लोरल एंब्रॉयडरी थी.

श्लोका मेहता

श्लोका मेहता ने दिखाया कि आपकी शादी का लहंगा अलमारी में बंद रहने के बजाय, फेस्टिव सीजन में दोबारा पहना जा सकता है. उन्होंने अपने रेड ब्राइडल लहंगे को पिंक टोन देकर नया ट्विस्ट दिया. ये लुक ट्रेडिशनल और सस्टेनेबल दोनों था.